स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने फहराया तिरंगा, कोरोना वारियर्स को दिया सम्मान


देवघर ।। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देवघर के केके एन स्टेडियम में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कोरोना वारियर्स को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान मंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा कि शताब्दियों के परतंत्रता के उपरांत भारत 15 अगस्त,1947 को स्वतंत्र हुआ था। आज देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तमाम देवघरवासियों को हार्दिक शुभकामना दी । आज ही के दिन वर्ष 1947 को हमारे देश को ब्रिटिश साम्राज्य से स्वतंत्रता मिली थी। मंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 में जहां झारखण्ड राज्य सहित पूरा भारतवर्ष वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है- वहीं  इसके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु हेतु राज्य सरकार सहित केन्द्र सरकार पूरी तरह सजग एवं संवेदशील है। इसके परिणाम स्वरूप इस वैश्विक महामारी से पीड़ित मरीजों के रिकवरी का दर 70 प्रतिशत से अधिक है। इस वैश्विक महामारी के कारण आम नागरिकों के सुरक्षा उपाय के तहत वर्ष 2020 के लिये विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयेाजन नहीं किया जा सका। देवघर जिला में इस महामारी के संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं इसके प्रकोप के रेाकथाम हेतु हर संभव कारगर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावे जिले में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल,नगर निगम, जिला परिषद के समन्वय से लगातार जिले के कोविड क्षेत्रों को सेनेटाईज कराया जा रहा है। जिले में कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला के प्रशासनिक एवं पुलिस, नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक, आपदा मोचन बल के द्वारा सामाजिक दूरी अनुपालन और मास्क का उपयोग तथा हैण्ड सेनेटाईजर का प्रयोग करने हेतु विभिन्न माध्यमों यथा- लाउडस्पीकर,हैण्ड बिल, वैनर एवं पम्पलेटद्वारा व्यापक तरीके से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। साथ ही जिले में वर्त्तमान समय में कुल 14 कोविड केयर सेन्टर को कार्यरत रखा गया है, जिसमें करोना मरीज के लिये लगभग 500 बेड उपलब्ध है। देवघर जिला के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पोजिटिव का मामला पाये जाने के फलस्वरूप 59 क्षेत्र को काॅनटेनमेट जोन और बफर जोन के रूप में चिन्हित किया गया तथा नियमानुसार निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के पश्चात इनमें से 9 क्षेत्र को काॅनटेनमेट जोन और बफर जोन से मुक्त किया जा चुका है। देवघर जिला में अबतक कुल 660 मरीजों का रिपोर्ट पोजिटिव पाया गया है, इनमें से इलाज के उपरांत 438 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वर्त्तमान में देवघर जिलान्तर्गत 1 डेडिकेटेड काविड हाॅस्पीटल माॅ ललिता हाॅस्पीटल,देवघर तथा एक डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर परित्राण हाॅस्पीटल, दर्दमारा,देवघर की सेवा सुलभ है जिसमें 50-50 बेड उपलब्ध है। झारखण्ड सरकार के नीतिगत निर्णय के तहत कोराना वायरस के आरंभिक चरण में प्रभावी लाॅक डाउन के दौरान देवघर जिला के वैसे श्रमिक जो झारखण्ड राज्य के बाहर एवं झारखण्ड राज्य के अंदर अन्य जिलों में फंसे हुए थे, उनके परिवार के मुखिया के खाता में  क्रमशः 2000/-रू0 एवं 1000/-रू0 विधायक येाजनान्तर्गत प्रति विधानसभा क्षेत्र मो0 25.00 लाख रूपये के अन्तर्गत आर्थिक सहायता के रूप में उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण लाॅक डाउन के शुरूआती दौर में झारखण्ड राज्य के वैसे श्रमिक जो अन्य राज्यों से ट्रेन द्वारा देवघर के जसीडीह स्टेशन पर उतर कर अपने गंतव्य स्थान/जिला के लिये सड़क मार्ग से भेजे गये, उनके लिए देवघर जिला में 38 दाल भात केन्द्र, 239 दीनी किचन एवं 17 अन्य सामुदायिक किचन के माध्यम से तीन-चार दिनों तक उनके भोजन एवं आवासन की व्यवस्था करायी गयी। वर्तमान में समय की नजाकत को देखते हुए देवघर जिला के वासियों से पुनः अनुरोध करते हुए मंत्री ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के फलस्वरूप उत्पन्न विषम परिस्थितियों का धैर्यतापूर्वक संयम के साथ सामना करते हुए इसे हराने में जिला, राज्य एवं देश को हर संभव सहयोग प्रदान करें। 

मास्क और सेनेटाईजर  उपयोग, सामाजिक दूरी के सिद्धान्त का पालन कर खुद स्वस्थ रहे तथा अपने परिवार को स्वस्थ्य रखकर देवघर जिला व झारखण्ड राज्य सहित देश को इस महामारी से सुरक्षित रखने में अपना अहम योगदान दें।  

बहरहाल, अभिाषण के दौरान मंत्री हाजी हुसैन के द्वारा देवघर जिलान्तर्गत विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की उपलब्धि की विस्तृत जानकारी भी दी गयी। साथ ही मंत्री हाजी हुसैन अंसारी द्वारा जिले के स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को शॉल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मैट्रिक एवं इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 14 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ हीं कोरोना वाॅरियर्स के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चन्द्र श्रीवास्तव व जिले के 15 चिकित्सक, 9 स्वास्थ्यकर्मी, नगर निगम के सफाईकर्मी एवं  विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक पियुष पांडेय, उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट