
एकता अखंडता और संप्रभुता को कायम रखना हमारी प्राथमिकता : धर्मेंद्र
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 16, 2020
- 810 views
जमुई ।। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 का मुख्य समारोह स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर आयोजित किया गया , जहां जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने परेड का निरीक्षण कर ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी।
डीएम श्री कुमार ने मौके पर जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की अमूल्य एवं अशेष शुभकामना देते हुए कहा कि आजादी को अखंड रखने के साथ देश की एकता , अखंडता एवं संप्रभुता को युग युगांतर तक कायम रखना है।
उन्होंने जमुई जिला को प्रगति के साथ समृद्धशाली बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि इसे विकास के शिखर पर पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले सभी वीर सपूतों के साथ अमर सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि इनकी शहादत और कुर्बानियों को अनंत काल तक जीवंत रखने के लिए हमें निष्ठा के साथ भारत माता की सेवा करनी होगी।
उन्होंने आगे कहा कि उनके लंबे संघर्ष और असंख्य कुर्बानी के कारण ही हम सबों को आजादी का महान तोहफा हासिल हो सका है। श्री कुमार ने जिलावासियों से विनम्रतापूर्वक अपील करते हुए कहा कि जिले के तेजी से विकास के लिए आपको आपसी भाईचारा , मिल्लत के साथ सहिष्णुता का भाव कायम रखना होगा।
उन्होंने जमुई जिला का द्रुतगति से विकास जारी रहने की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा , सड़क , स्वास्थ्य , सिंचाई , शौचालय , बिजली , पेयजल , हर घर नल का जल , गली - नली का पक्कीकरण आदि के क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर कार्य जारी है।
डीएम श्री कुमार ने कोरोना वायरस की चर्चा करते हुए कहा कि यह एक जानलेवा बीमारी है। उन्होंने इसकी रोकथाम और इससे बचाव के लिए मास्क पहनने का संदेश देते हुए कहा कि सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें।
उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार , मंत्रिमंडल सचिवालय के द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने की बात बताते हुए कहा कि इस महामारी को हराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने समाहरणालय और पुलिस लाइन मलयपुर में भी तिरंगा फहराया और परेड का निरीक्षण कर जांबाज जवानों का हौसला अफजाई किया।
उन्होंने पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को कानून व्यवस्था के साथ अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
श्री कुमार ने डीएसपी कार्यालय , अनुमंडल कार्यालय , जिला परिषद , अंबेडकर स्थल , स्वतंत्रता सेनानी भवन समेत कई स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस से सम्बंधित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सम्बंधित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनु , अरुण कुमार ठाकुर , कुमार संजय प्रसाद , संतोष कुमार , डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी , रामपुकार सिंह , लालबाबू यादव , भवानंद राय , शशि शंकर , एस. के. सुमन , शशांक कुमार , भारती राज , कविता कुमारी , सीमा कुमारी , अजीत कुमार , मो. अनवार , डॉ. मनोज कुमार सिंहा , ऋतुराज सिंहा , अनिल कुमार सिंहा , यश राज , विद्वान अधिवक्ता रूपेश कुमार सिंह , सूर्या वत्स , सत्यजीत मेहता समेत कई विशिष्ट जन मौके पर मौजूद थे।
सीबीएसई मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की बेटियों ने राष्ट्रगान गाकर जहां मुख्य समारोह को यादगार बनाया वहीं इसी स्कूल के बच्चों ने ड्रम के जरिये रोचक धुन बजाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाया मुख्य उद्घोषक के रूप में नामित वरिष्ठ खबर नवीस एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. निरंजन कुमार ने साहित्यिक अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया और खूब वाह वाही लूटी। स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लास , उमंग और उत्साह के वातावरण में संपन्न हो गया।
रिपोर्टर