जदयू के करीब आने का शौक नहीं बिहारियों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है - चिराग पासवान
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 16, 2020
- 493 views
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। जब इस संक्रमण के बावजूद बिहार में बाढ़ के बावजूद हमारा प्रदेश चुनाव कराने के लिए तैयार है चुनाव के लिए जब साधन संसाधन है तो स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए भी साधनों की कमी नहीं होनी चाहिए सबसे बड़ी चिंता की बात जो प्रदेशभर से आ रही है जो आइसोलेशन सेंटर हैं उसकी व्यवस्था ठीक नहीं है आज के तारीख में सही जांच भी जरूरी है और जांच बढ़ाने की जरूरत है
चिराग ने कहा हम तो बोलते ही रहेंगे हम बिहारियों को मरता हुआ नहीं देख सकते हैं हमारे लिए प्राथमिकता भी चुनाव नहीं हमारे लिए प्राथमिकता बिहारियों की जान बचाना है जो कोरोना से और जो बाढ़ से प्रभावित हैं उनको बेहतर जिंदगी दें सरकार हमारी मांग है पर सरकार का ध्यान अगर पूरी तरह से चुनाव पर रहेगा तो यह बीमारी जिस तरह से विस्फोटक रूप ले लेती जा रही है तो आने वाले दिनों में मृत्यु के आंकड़े कितने बढ़ेंगे उसकी हम लोग कल्पना भी नहीं कर सकते हैं आज के तारीख में सही जांच होना जरूरी है साथ ही जांच बढ़ाने की भी जरूरत है।
एक सवाल के जवाब में चिराग ने कहा हम को जदयू सेना दूरी बढ़ानी है और ना ही करीब आने का शौक है हमको बिहार की समस्या मुख्यमंत्री तक रखना है वही अधिकृत है मेरी जिम्मेदारी बनती है पूरे बिहार प्रदेश की बात करता हूं एक बिहारी होने के नाते हम मांग करते हैं तो कहा जाता है आलोचना करते हैं हमको तो पूरा राजनीतिक रूप दे दिया जाता है।


रिपोर्टर