सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत

समस्तीपुर से पंकज आनंद के साथ सृष्टि सुमन की रिपोर्ट

समस्तीपुर ।। जिला रोसड़ा अनुमंडल शिवाजी नगर प्रखंड के म० विद्यालय बल्लीपुर की कर्मठ एवं सुयोग्य शिक्षिका श्रीमती मीरा देवी,आज सुबह स्कूल आ रही थी अपने निवास स्थान रोसड़ा से, मोटरसाइकिल से कार्य स्थल बल्लीपुर मध्य विद्यालय शिवाजी नगर प्रखंड थाना हथौड़ी ,आने के क्रम में मुरादपुर के पास एक साइकिल सवार के बचाने के चक्कर में ज्यो ही मोटर साइकिल के ब्रेक ली ,शिक्षिका मोटरसाइकिल से गिर पड़ी, आनन-फानन में तुरंत डीएमसीएच इलाज के लिए ले जाया गया ,जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी, इस दुखद समाचार मिलने पर शिवाजी नगर बीआरसी में शोक की लहर फैल गई ,सारे शिक्षक पदाधिकारी दुख व्यक्त करने लगे ,साथ ही उनके घर पर कोहराम मचा हुआ है, अपने पीछे पति, दो लड़का ,दो लड़की छोड़कर ,इस माया रुपी संसार से चल बसी समय पूर्व, उनकी मृत्यु पर संवेदना व्यक्त प्रकट की गई , पूर्व बी आर पी बालमुकुंद सिंह ,बीआरपी पवन कुमार ,विश्वनाथ कुमार ,मध्य विद्यालय बल्लीपुर के प्रधानाध्यापक मदन कुमार, मदन कुमार, प्रमोद कुमार, सीआरसी राजकुमार राय हीरालाल सा ह विकेश कुमार ,रामनाथ पंडित एवं। एच एम सतनारायण आर्य, दिनेश प्रसाद सिंह , राजाराम पासवान, कुमार रंजीत राजकुमार मुखिया शारदानंद शशिकांत राय विजय कुमार अशोक कुमारअन्य शिक्षक गण सभी उनके  असमय मृत्यु से  दुखी है , ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस संकट की घड़ी में इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट