
भाकपा माले एवं अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने किया प्रदर्शन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 31, 2020
- 388 views
जमुई ।। आज दिनांक 31अगस्त को भाकपा माले एवं अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खे ग्रामस)की औरसे राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत चकाई चौक पर भाकपा माले एवं खे ग्रामस के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए चकाई चौक प्रदर्शन किया ।तत्पश्चात एक सभा की गयी सभा की अध्यक्षता खे ग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड कालू मरांडी ने किया ।सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि 5महीने के लाॅकडाउन में देश का बंटाधार हो गया है सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है लाखोंी संख्या में छंटनी की जा रही है ।लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों जो बिहार लोट कर आये हैं आज उनके पास रोजी रोटी का सवाल उठ खडा हो गया है सरकार इनके बारे में नहीं सोच कर झूठी लफफाजी कर रही है ।कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी ,चकाई को सौंपा गया ।
मुख्य मांगे इस प्रकार है-1 प्रवासी मजदूरों समेत सभी मजदूरों को 10हजार रुपया कोरोना लाॅकडाउन भत्ता दिया जाय ।2 स्वयं सहायता समूह जीविका समूह सहित के सी सी वह अन्य छोटे लोन माफ किया जाए 3- सभी गरीब मजदूरों के लिए राशन रोजगार का प्रबंध किया जाए 4 मनरेगा में सभी मजदूरों को 200 दिन काम और ₹500 दैनिक मजदूरी की गारंटी किया जाए 5 दलित गरीब विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 वापस लिया जाए 6- मनरेगा को सभी मौसम की योजना बनाई जाए और इसे प्रत्यक्ष कृषि कार्य से जोड़ा जाय 7- राशन कार्ड से वंचित सभी गरीबों को शीघ्र राशन कार्ड बनाने की गारंटी किया जाए 8 प्रवासी मजदूरों को राशन रोजगार दिया जाए 9- सभी गरीब छात्रों को कोरोना काल में पढ़ाई के लिए स्मार्ट फ़ोन दिया जाय10- सभी प्राइवेट स्कूल मैं लॉकडाउन अवधि तक स्कूल फीस माफ किया जाए। कार्यक्रम में शिवन राय संजय राय, बासुदेव हांसदा, राजकिशोर किसकू, राधे साह, वकील पंडित, लटटू पंडित, खूबलाल राणा, श्याम चौडे, गोविंद मंडल, इंद्रदेव गोस्वामी, खे ग्रामस के राज्य पार्षद मोहम्मद सलीम अंसारी, समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया
रिपोर्टर