
ट्रेन से कटकर मजदूर की हुई मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 02, 2020
- 421 views
समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो की रिपोर्ट
समस्तीपुर विभूतिपुर समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के सिंघिया घाट रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर पश्चिम फाटक नंबर 23 विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कवीर चौक के निकट ठेकेदार के माध्यम से रेलवे में काम कर रहे एक मजदूर की कटकर मौत हो गई। जिसकी पहचान पूर्वी चंपारण जिला के हरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदापुर नायक टोला निवासी जोखन महतो के 37 वर्षीय पुत्र जंगली महतो के रूप में की गई। घटना के संबंध में मृतक के साथी ने बताया कि रेलवे ठेकेदार चकुधर चौधरी के माध्यम से रेलवे में रेलिंग का काम किया जा रहा है जो रात में सब एक साथ खाना खाकर सो गए वहीं सुबह होकर रेलवे ट्रैक पर इनकी लाश देखी गई। इसकी जानकारी परिजनों को दे दी गई है। मृतक माता पिता के इकलौते पुत्र थे जिसे पांच छोटे छोटे बच्चे हैं। जंगली महतो के मौत होने की जानकारी सुनकर परिवारों में कोहराम मच गया। लाश आउटर सिग्नल के बाहर थी। इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि जानकारी मिली है यह लाश रेलवे के अंदर की है। स्टेशन मास्टर के अनुसार घटना लगभग 4:00 सुबह की है जो 8 घंटे बीत जाने के बावजूद लाश घटनास्थल पर ही था अग्रिम कार्रवाई में नदारद देखा गया।
रिपोर्टर