दस दिनों से जले ट्रांसफॉर्मर से शेखअशरफपुर गॉव में अंधेरा

विद्युत विभाग के लापरवाह व भ्र्ष्ट अधिकारियों के प्रति  ग्रामीणों में आक्रोश

खुटहन(जौनपुर) । एक तरफ केंद्र में मोदी तथा राज्य में योगी सरकार ग्रामीणांचल में 18 घंटे निर्विवाध विद्युत आपूर्ति करने का जतन कर रही है तो वही विद्युत विभाग के बेपरवाह भ्र्ष्ट अधिकारी आमजनमानस के लिये सरकार द्वारा प्रदत्त जन नीतियों पर पानी फेर रहे हैं।  विद्युत विभाग की लापरवाही का एक और नमूना शेख अशरफपुर गॉव में प्रकाश में आया है। आरोप है कि उक्त गांव में स्थित मदरसा के बगल लगा ट्रांसफार्मर दस दिनों से जला पड़ा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों की समस्या पर आंख कान बन्द किये हुए है।  जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है। उमस भरी गर्मी व रात को अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से किया। लेकिन अभी तक जला ट्रांसफॉर्मर नही बदला जा सका। इससे ग्रामीणों में  लापरवाह अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश है गांव के अली हैदर, हरिश्चंद्र तिवारी, राममिलन गुप्ता, अब्दुल कयूम, सउद शाह आलम आदि लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब जला ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट