
भीषण आग में गाय की जलकर मौत , एक व्यक्ति गाय को बचाने में हुआ घायल
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Aug 25, 2018
- 496 views
सरपतहां, जौनपुर। जिले के सरपतहाँ थाना क्षेत्र के भेला गांव में बीती रात लगी आग में दयाराम हरिजन पुत्र लौटू हरिजन की गाय जलकर मर गई तथा भुसाघर के भुसे में रखा अनाज भूसा सहित जलकर खाक हो गया। गाय को बचाने के चक्कर में दयाराम भी आज की चपेट में आ गए। बाद में 108 नंबर एंबुलेंस की सहायता से उनको सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुइथाकला ले जाया गया जहां उनका उपचार हुआ ।
दयाराम एक अनुसूचित जाति का गरीब मजदूर व्यक्ति है जिसमें यह नुकसान सहने की क्षमता नहीं है। आग लगने के बाद चिल्लाने पर जैसे ही गांव वाले आए , दयाराम फफक कर रो पड़े । इस हादसे से उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि उसी घर में एक छोटी सी बछिया भी थी किन्तु वह पूरी तरह सुरक्षित बच गई। इसे ही कहते हैं कि “जाको राखे साइयां मार सके न कोय”। घटना की सूचना तत्काल लेखपाल महोदय को दी गई । भारत की आजादी के इतने वर्षों के बाद भी आज तक गाँव में अग्नि से सुरक्षा संबंधी कोई भी व्यवस्था नहीं है। यही कारण है कि आग लगने पर लोगों की भीड़ तो हो जाती है पर मजबूरी में सबको मूक दर्शक बन कर खड़े रहना पड़ता है।
प्रशासन को ऐसे मामलों में गाँव स्तर पर कुछ ऐसी व्यवस्था रखनी चाहिये जिससे ऐसे मामलों में जानमाल की अधिक क्षति होने से रोका जा सके।
रिपोर्टर