आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से चार दिवसीय आजीविका सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

सेवापुरी से राहुल मौर्या की रिपोर्ट

वाराणसी :सेवापुरी ।। मटुका गांव में आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से चार दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया शुरुआत। वाराणसी सेवापुरी विकासखंड मटुका गांव में शनिवार को चार दिवसीय आजीविका सखी प्रशिक्षण की किया गया शुरुआत आईसीआईसीआई फाउंडेशन के तरफ से प्रशिक्षण का आज तीसरा दिन है आपको बता दें कि, प्रशिक्षण में मटका पचवार बिसाहू पुर मड़ैया भराहरिया सहित 10 गांवों की महिलाओं ने आजीविका सखी प्रशिक्षण में भाग लिया।
आईसीआईसीआई फाउंडेशन की तरफ से प्रशिक्षण देने का कार्य बालमुकुंद गुप्ता और राजू कुशवाहा ने किया।

आपको बता दें कि आजजीवका प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को नर्सरी प्रबंधन की जानकारी तथा जैविक विधि से खेती के तौर तरीकों को भी प्रशिक्षण किया गया वही प्रशिक्षण में मौजूद सुमन देवी प्रमिला देवी सरोज पटेल निर्मला देवी मुख्य रूप से उपस्थित रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट