
तीन करोड़ के पुराने नोट बरामद
- Hindi Samaachar
- Sep 02, 2018
- 409 views
ठाणे।ठाणे अपराध शाखा की वागले यूनिट ५ के अधिकारियों ने छापेमारी करीब ३ करोड़ के पुराने नोट बरामद किए है। अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि नवम्बर २०१६ से चलन से बाहर हो गए ५०० तथा १००० के नोट बदली करने के उद्देश्य से आने वाले है। सूचना के आधार पर पुलिस टिपटॉप प्लाजा के बगल,रहेजा गार्डन के सामने जाल बिछा रखा था।इसी दौरान दो लोग हाथ मे बैग लेकर आये औऱ किसी की प्रतीक्षा करने लगे। जाल बिछाए पुलिस वालों ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की औऱ उनके बैग की तलाशी ली।तलाशी के दौरान उनके बैग से ५०० तथा १००० के दो करोड़ ९६ लाख रुपये बरामद किए गए है।पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी है।पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है।
रिपोर्टर