क्या आप गाँव जाने के बारे में जानकारी चाहते है तो इसे पढ़े
- एबी न्यूज, संवाददाता
- May 03, 2020
- 1947 views
रोहित शुक्ला की विशेष रिपोर्ट
कल्याण ।। ठाणे जिले से अपने गाँव जानेवालो के लिए जारी गाइडलाईन कि जानकारी देते हुए कल्याण पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे से बताया कि जो भी व्यक्ति प्रवास करना चाहते है वे इन सभी कागजातों को लिंक पर जाकर भरे और अफवाहों पर ध्यान ना देने की बात भी उन्होंने की है ।
विदित हो कि कोरोना महामारी के चलते देश मे लाकडाउन घोषित कर दिया गया है जिसके कारण यहां के निवासी मजदूरों पर भुखमरी की स्थिति बनती जा रही थी इसके कारण मजदूर पैदल ही मुंबई से गाँव जाने के लिए पलायन करने लगे थे वही गाँव जाने के लिए लोगो की मांग उठने लगी थी जनता की दशा को देखते हुए केंद्र सरकार ने विशेष व्यवस्था कर लोगो को विशेष ट्रेन चला उनके गांव भेजना शुरू कर दिया परंतु गाँव जाने के लिए फॉर्म कहा भरना है और क्या कागजात रहेंगे तथा उसके लिए क्या गाइडलाइन है इन सब को लेकर तरह तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर चल रही थी ।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने अखिल भारतीय समाचार के संवाददाता को बताया कि जो व्यक्ति अपने गाँव अकेले या परिवार के साथ जाने के इच्छुक है वे सभी सदस्यों की.....
इन्फ्लुएन्झा सदृश्य लक्षण (कोरोना संबंधित) बीमारी ना रहने की मेडिकल रिपोर्ट,
कंटेनमेंट झोन(बंदी परिसर)में ना रहने का वार्ड अधिकारी द्वारा दिया गया एनओसी
वाहन कि सम्पूर्ण जानकारी देना अनिवार्य है
खुद के वाहनों में 5 सीटर कार में 1+2 व 7 सीटर कार में 1+4 लोगो को ही जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी जो भी जाना चाहते है वह इस साइट https://covid19.mhpolice.in पर जाकर अपना फार्म भरे फार्म भरने से पूर्व ठाणे सिटी यह ऑप्शन चुनना अनिवार्य है । वही फार्म भरते समय........
फोटो व आधार कार्ड
मेडिकल सर्टिफिकेट(No Influenza like symptoms)
कंटेनमेंट झोन नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट
वाहन रजिस्ट्रेशन सहित वाहन की सम्पूर्ण जानकारी
सभी डॉक्यूमेंट की साइज Kb(KiloBytes) में रखे ताकि आप की जानकारी सही तरीके से अपलोड हो सके ।
रेल्वे से जानेवालों के लिए :
वही उपायुक्त ने यह भी बताया की जो व्यक्ति रेल्वे से जाना चाहते है वे भी फार्म भरे जैसे ही रेल्वे से कोई विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा तो उनको इसकी विधिवत मोबाइल पर जानकारी देकर जाने की सूचना प्रेसित की जाएगी अन्य किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील लोगो से पुलिस उपायुक्त पानसरे ने की है ।
रिपोर्टर