दो शातिर मोबाइल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे


मुंब्रा।रेलवे से लेकर रोड तक पर चलने वाले लोगो के मोबाइलों पर हाथ साफ करने वाले दो शातिर चोरो को मुंब्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से करीब ढाई लाख मूल्य के १८ मोबाइल फोन बरामद किए है।

मुंब्रा पुलिस थाने के बारिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर पासलकर ने बताया कि मुंब्रा पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में दत्तू वाड़ी स्थित अनिल भगत चाल निवासी मोहम्मद रफीक अहमद असलम शेख(२१) तथा जीवन बाग स्थित ६०२ बानो बिल्डिंग निवासी परवेज मो इकबाल कुरेशी (२१) को गिरफ्तार किया गया था।दोनो आरोपियों से हुई पूछताछ में अबतक २ लाख ४० हजार रुपये कीमत का १८ कीमती मोबाइल इनके पास से बरामद किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक दोनो आरोपी ठाणे शहर के मजीवाड़ा,कपुरबावड़ी,मुंबई के साकी नाका तथा घाटकोपर से लेकर कुर्ला तथा मुंब्रा के बीच लोकल गाड़ियों से चलने वाले मुसाफिरो को वे अपना निशाना बनाते थे।पूछताछ में चोरी के औऱ भी मामलों के खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट