
भाजपा नेता ने सांसद को लिखी चिट्ठी
- Hindi Samaachar
- Dec 28, 2020
- 406 views
जमुई ।। भाजपा नेता सह पूर्व मध्य रेल के सदस्य मनोज पोद्दार ने रविवार को जमुई सांसद सह लोजपा प्रमुख चिराग पासवान को चिट्ठी लिखकर झाझा से गिरिडीह तक जाने वाली नई रेल लाइन परिजोजना का पहला फेज झाझा से बटिया तक का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की है । श्री पोद्दार ने अपने पत्र में लिखा है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल और सांसद चिराग पासवान ने 2 मार्च 2019 को सोनो में झाझा से बटी या तक का शिलान्यास किया था जिसका सर्वेक्षण रिपोर्ट भी 10 माह पहले ही चुकी है जबकि धरातल पर अभी तक कोई कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। चकाई विधानसभा क्षेत्र कि जनता जानना चाहती है,चकाई कि जनता धैर्यवान और सहनशील तो है इस लिए इसका प्रतिफल मीठा होना चाहिए न कि तीखा पोद्दार ने कहा चकाई की जनता का सिर्फ दायित्व ही नहीं है बल्कि मौलिक हाधिकर भी है कि पल पल की जानकारी प्राप्त हो।
रिपोर्टर