
पूर्वांचल में तेजी से पैर पसार रहा अपना पूर्वांचल महासंघ
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jul 02, 2025
- 12 views
उत्तर प्रदेश : अपना पूर्वांचल महासंघ तेजी से पूर्वांचल में अपना पैर पसारती जा रही है एक के बाद एक नियुक्ति होने से अपना पूर्वांचल महासंघ मजबूत होती जा रही है इसी क्रम में प्रतापगढ़ के जिला प्रभारी के रूप में पंकज गुप्ता व कुशीनगर जिला प्रभारी के पद पर दुर्गा प्रताप सिंह की नियुक्ति की गई ।
विदित हो कि अपना पूर्वांचल महासंघ मुंबई के साथ साथ पूर्वांचल में भी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है जिसके क्रम में प्रतापगढ़ व कुशीनगर जिला प्रभारी की नियुक्ति की गई । यह नियुक्ति उनके सामाजिक कार्यों, जनसरोकारों के प्रति सक्रिय सहभागिता और संगठनात्मक दक्षता को देखते हुए की गई है। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. अशोक कुमार दुबे द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में कुशीनगर जिला प्रभारी पद पर दुर्गा प्रताप सिंह तथा राष्ट्रीय महासचिव फूलचंद दीक्षित द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में पंकज कुमार गुप्ता को प्रतापगढ़ जिला प्रभारी के रूप में जिले के स्तर पर संगठन का प्रतिनिधित्व करते हुए शिक्षा, रोजगार, व्यावसायिक प्रशिक्षण, सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य सेवाएं और सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अशोक दुबे ने कहा कि इस नियुक्ति के पश्चात जहां संगठन मजबूत हो रहा है वही इन सभी जिला प्रभारियों को संगठन के संयोजक और सहसंयोजक की नियुक्ति कर संगठन को मजबूती दिलाने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक उत्थान, स्वास्थ सेवाएं, शासकीय योजनाओं में सहभागिता और रोज़गारपरक कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने की आवश्यकता है, जिसके लिए यह संगठन कार्य कर रही है।
महासंघ की ओर से संरक्षक कृपाशंकर सिंह, राष्ट्रीय कोर्डिनेटर अम्ब्रिश दुबे व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आनंद सावरण ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रयास पूर्वांचल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है, जिला प्रभारी को यह अवसर संगठन के सामाजिक सरोकारों को विस्तार देने और विकास की नई योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने हेतु प्रदान किया गया है।
रिपोर्टर