पी डब्लू डी निरीक्षण भवन में सर्वदलीय बैठक बुला चकाई को नगर पंचायत का दर्जा देने को लेकर हुई चर्चा

चकाई ।। जमुई में भाजपा नेता सह पूर्व मध्य रेल के सदस्य मनोज पोद्दार के नेतृत्व में शनिवार को चकाई के पी डब्लू डी निरीक्षण भवन में एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर चकाई को नगर पंचायत का दर्जा देने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री पोद्दार ने कहा कि आगामी 4 जनवरी सोमवार को 12 बजे दिन में चकाई प्रखंड कार्यालय के सामने दलगत से उपर उठकर चकाई कि हितेसी बनकर सर्वदलीय हस्ताक्षर अभियान चला कर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा । बैठक को मानवाधिकार के प्रदेश प्रभारी दसरथ वर्मा , भाजपा अतिपिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा , भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला प्रवक्ता गौरव शुक्ला सहित कई लोगों ने बैठक को संबोधित किया। बैठक  में नंदलाल प्रसाद वर्मा, प्रेमप्रकाश रावत, मो.इनाज ,नवीन पांडेय, अरविंद पाण्डेय , विकास पांडेय, रामचंद्र गौश्वामी, इनार्देव गोस्वामी, कामदेव गोस्वामी, अशोक कुमार यादव आदि उपसथित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट