
बाबा अमरनाथ तिवारी का जन्मदिन मनाया गया
- Hindi Samaachar
- Jan 03, 2021
- 253 views
जमुई ।। जिले के चकाई प्रखण्ड में आज दिनांक 03 जनवरी 2021 को श्री श्यामा चरण संघ भारत (चकाई ) के प्रांगण चकाई संघ के समस्त गुरू भाईयो एवम् बहनो द्वारा परम पूज्य गुरूदेव श्री बाबा (अमरनाथ तिवारी ) जी का 76 वा जन्मोत्सव पूरे पूजा-पाठ, विधि-विधान के साथ श्री मान पुर्व डी डी सी श्री नरेन्द्र मिश्रा जी,द्वारा नारियल फोड़कर मनाया गया । सभी माताओ बहनो द्वारा 76 दीप जलाकर जन्मोत्सव मनाया गया । फिर सभी गुरुभाईयो द्वारा साधन , एवम् संवेद स्वर के साथ गीता, रामायण का पाठ किया गया । पूरे वैदिक रीति से आचार्य पण्डित श्री शालिग्राम पाण्डेय जी द्वारा पूजा करवाया गया । फिर पिछले वर्ष दो गुरुभाईयो के हमसबो से विछुडने जैसे स्वर्गीय दशरथ साव , स्वर्गीय कपिल सिन्हा जी की आत्मा शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखते हुए गुरू महाराज से प्रार्थना किया गया । किरतन ,भजन, जन्म से सम्बन्धित सौहर गाकर जन्मोत्सव मनाया गया । साथ ही सभी गुरू भाई-बहन एक साथ बैठकर सहभोज आयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया । मौके पर श्री शालिग्राम राय, शिवशंकर दुबे, पंकज उपाध्याय, राजेन्द्र तिवारी, रवि लाल, जेके झा जी, अरूण झा , नरेश वर्णवाल, श्याम देव राय, लक्ष्मण जी, ललित मिश्रा, विशुनदेव यादव,समीर दुबे, अंगराज,सहित सैकड़ों गुरु भाई -बहनो की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर