
झारखंड का सबसे बड़ा बायोडायवर्सिटी इको पार्क बन रहा पर्यटकों का पसंदीदा स्थल
- Hindi Samaachar
- Jan 10, 2021
- 412 views
जमुई ।। रविवार को बड़ी संख्या में लोग बायोडायवर्सिटी इको पार्क का आनंद उठाने पहुंचे. लोगों की टोली यहां भ्रमण के लिए बड़ी तादाद में पहुंची.जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल थे. जिसमें पुलिस और प्रशासनिक विभाग के कई पदाधिकारी भी अपने परिवार के साथ पार्क का भ्रमण करते देखे गए ।
बायोडायवर्सिटी इको पार्क हुआ गुलजार
पार्क में अधिकतर लोग बिहार के साथ-साथ पड़ोसी राज्य झारखंड के देवघर गिरिडीह से भी अपने परिवार के साथ घूमने आए थे. इन लोगों ने इस अवसर पर पार्क का घूम घूम कर भ्रमण किया.ये भी पढ़ें- सजावट की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाकझारखंड से भी पहुंचे पर्यटक लोगों ने पार्क में कलप्त्रू वन, सीता वन, अशोक वाटिका, पुष्प उद्यान, नौका विहार, झूला, स्विमिंग पूल सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही पार्क में लगे सैकड़ों प्रजातियों के पौधे से धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को भी जाना. वहीं पार्क में विचरण करते मोर पक्षियों का झुंड लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा.
रिपोर्टर