जेसीआई ने झण्डारोहण कर किया पौधरोपण

राजेश चौबे की रिपोर्ट

सुइथाकला, जौनपुर।72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में कोविड19 को देखते हुए शासन के दिशानिर्देशन मे झण्डारोहण कर सादे समारोह में गणतंत्र दिवस मनाया गया।इस अवसर पर जेसीआई शाहगंज संस्कार ने क्षेत्र के शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारीजहाँगीर पट्टी में झण्डारोहण कर चितवन, ढिठोर, अशोक व नीम आदि का पौधरोपण किया। कार्यक्रम संयोजक व संस्था के उपाध्यक्ष पत्रकार जेसी सन्तोष पाण्डेय ने झण्डारोहण कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया।तत्पश्चात जेसी परिवार ने विद्यालय परिसर में चितवन, ढिठोर, अशोक व नीम आदि का पौधरोपण किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश दूबे ने जेसीआई के कार्यों की सराहना किया।


इस अवसर पर संस्था के सचिव जेसी फजले इलाही,कोषाध्यक्ष जेसी सेराज आतिश, जेसी दिनेश चन्द्र चतुर्वेदी समेत विद्यालय के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।जेसीआई शाहगंज संस्कार के अध्यक्ष जेसी राजेश चौबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इसी क्रम में क्षेत्र के श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर मे प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह, इन्दिरा स्मारक सर्वोदय इण्टर कालेज कटघर रामनगर मे प्रबंधक महेन्द्र प्रताप मिश्रा, बाल संरचना शिक्षण संस्थान लालापुर मे प्रबंधक सुरेश पाण्डेय, राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर मे पशुचिकित्साधिकारी डॉक्टर आलोक सिंह पालीवाल,मोहम्मद हुसैन इण्टर कालेज खान बड़ेपुर मे प्रबंधक मोहम्मद तनबीर हसन, सवायन मे ग्राम प्रधान ललित दीक्षित व सनसाइन पब्लिक स्कूल सरायमोहिऊद्दीनपुर मे प्रधानाचार्य भारत भूषण पाण्डेय आदि ने झण्डारोहण किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट