
समाजसेवी ने अपने खर्च से खड़ंजे की करवाई मरम्मत
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jan 28, 2021
- 627 views
पट्टीनरेंद्रपुर, जौनपुर।
जहाँ कुछ लोग सरकारी संपत्ति को क्षति पहुँचाने में अपनी वाहवाही समझते हैं वहीं कुछ ऐसे महान लोग भी हैं जो अपने पास से धन व्यय करके सरकारी चीजों की मरम्मत करके लोगों के लिये उपयोगी बनाते हैं। ऐसे ही एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं पवन कुमार तिवारी जी जो पट्टीनरेंद्रपुर बाजार के अंदर बने खड़ंजे को अपने पैसे से मरम्मत करवाए हैं।पवन जी इस बावत बात करने पर प्रधान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि लंबे समय से उस रास्ते की हालत बहुत खराब थी जिसकी मरम्मत के लिये उन्होंने प्रधान से कई बार कहा किन्तु कोई परिणाम न आता देख उन्होंने यह कार्य स्वयं के पैसे से करने का विचार किया। बरसात के दिनों में अत्यधिक समस्या देखकर उन्होंने इस कार्य को करने का दृढ़ निश्चय किया। वह जब इस कार्य को अंजाम दे रहे थे तो उसी समय प्रधान ने उनको रोकने का भी प्रयास किया किन्तु पवन जी के सवालों के सामने निरुत्तर होने के कारण वह वापस चले गए।
उस रास्ते का नियमित उपयोग करने वाले उनके इस कार्य से बहुत खुश दिखे और प्रधान और प्रशासन को कोसते नजर आए।
यदि लोग इस प्रकार से सरकारी चीजों की मरम्मत तो छोड़िये सिर्फ सुरक्षित प्रयोग करने लगें तो निश्चित रूप से उनका गाँव क्षेत्र भी सुंदर बना रहेगा और लापरवाह समाज सेवक लोगों की पोल भी खुल जाएगी।
रिपोर्टर