फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में कारीराम ने अमौरा को एक गोल से हराया

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट।

बिहार ।। जै बजरंग सपोर्टिंग क्लब एवंती द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गुरुवार को हुआ। मैच का उद्घाटन पंचायत के मुखिया पिंटू सिंह व जिला परिषद प्रत्याशी रौशन दुबे ने किया। निर्धारित 35-35 मिनट के हुए इस मैच में पहले हाफ तक कारीराम व अमौरा टीम के खिलाड़ियों के बीच कांटे का संघर्ष हुआ। जिसमें दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। इसके बाद प्रारंभ हुए मैच के दूसरे हाफ में अमौरा के खिलाड़ियों ने कारीराम की रक्षा पंक्ति को छकाते हुए मैदानी गोल कर एक-शून्य की बढ़त हासिल कर ली। किंतु कुछ ही देर बाद कारीराम के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ आक्रमण कर अमौरा के टीम के बीच दो गोल दागकर एक-शून्य की बढ़त हासिल कर जीत दर्ज कर ली। इस तरह टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच का विजेता कारीराम बना। रेफरी की भूमिका सतेंद्र प्रेमी ने निभाया। कमेंट्री कुमार रमन सिंह व एक अन्य सहयोगी ने किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट