
तीन दिवसीय परीक्षा का अंतिम दिन 756 परीक्षार्थी रहे उपस्थित 47 रहे अनुपस्थित
- Hindi Samaachar
- Jan 31, 2021
- 292 views
चकाई ।। फाल्गुनी प्रसाद यादव कॉलेज में झाझा डीएसएम कॉलेज का सेंटर तीन दिवसीय दिया गया था जिसमें से आज शनिवार को आज चकाई पीपीवाई कॉलेज में डी एस एम कॉलेज झाझा का सेन्टर भेजा गया है जिसमें चकाई कॉलेज में शामिल विद्यार्थी बड़ा कदाचार मुक्त एग्जाम को सफल बनाया बताते चलें कि प्रधान लिपिक रमेश कुमार ने बताया कि यहां लगभग b.a. पार्ट वन का एग्जाम था जिसमें से कुल परीक्षार्थी 756 थे लेकिन 709 उपस्थित रहे हो 47 अनुपस्थित रहे
रिपोर्टर