गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कर्णपुरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र जयसवाल ने गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच 600 कंबल का वितरण किया। यह कंबल वितरण दुर्गावती प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत के डीडीखिली एवं कर्णपुरा दलित बस्ती में किया गया। बताते चलें कि कुछ दिनों से लगातार कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। जिसे देखते हुए कई समाजसेवी  जरूरतमंद गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण कर रहे हैं। इसी क्रम में दुर्गावती प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र जयसवाल ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। उनके द्वारा डीडी खिली दलित बस्ती में कंबल वितरण करने के बाद कर्णपूरा दलित बस्ती में भी कंबल का वितरण किया। उन्होंने बताया कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है मेरी पहली प्राथमिकता समाज में गरीब एवं वंचित लोगों को सुविधा मुहैया कराना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट