
बिहार सरकार के निर्देश पर संकुल स्तरीय जीविका संघ का हुआ गठन
- Hindi Samaachar
- Feb 25, 2021
- 227 views
सिमुलतला ।। बिहार सरकार की पहल पर खुरण्डा, कनौदी एवं टेलवा पंचायत में , गरीबी उन्मूलन के लिये जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति द्वारा स्वयंसमुह का संकुल स्तरीय संघ का गठन किया गया।
संघ गठन के लिये खुरण्डा पंचायत के बनगांव गांव में आमसभा आयोजित कर सदस्यों का चुनाव किया गया।सभा की अध्यक्षता झाझा प्रखण्ड परियोजना प्रबन्धक कमलेस्वरी चौधरी ने किया।टेलवा,कनौदी एवं खुरण्डा संकुल संघ से कुल 12 सदस्य का चयन किया गया।अगली बैठक में अध्यक्ष,सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव कराने का भी निर्णय लिया गया।सभा सम्बोधन में पंचायत कोडिनेटर मनोज कुमार,बुक कीपर उपेंद्र यादव,चेतन यादव ने उपस्थित लोगों को जीविकोपार्जन से सम्बंधित सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराए।जिसमें जीविका का सीएम कंचन देवी,पूनम कुमारी,रूबी देवी,ममता कुमारी,मानो देवी, खुशबू कुमारी,सहित जीविका एवं स्वयंसहायता के सेकड़ो सदस्य मौजूद थी।
रिपोर्टर