प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत जून माह से दिया जाएगा मुफ्त राशन

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए एक अति आवश्यक सूचना हैं।जिसमें सरकार के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जून माह से  राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन का सभी राशन कार्ड धारियों को पूर्व की भांति देने होंगे पैसे जबकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो राशन मुफ्त में वितरित किया जाएंगा। बताते चलें कि राज्य सरकार के द्वारा अंत्योदय कार्ड धारियों को एक कार्ड पर 35 किलो राशन दिया जाता हैं। जिसका राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित दर पर सभी राशन कार्ड धारियों से पैसा लिया जाता हैं। कोविड-19 संक्रमण की वजह से लॉकडाउन के समय सरकार के निर्देशानुसार मई माह में मुफ्त में राशन का वितरण किया गया था। लेकिन सरकार के द्वारा जून माह से पूर्व की भांति राज्य सरकार द्वारा वितरित किए जाने वाले राशन का पैसा लिया जाएगा जबकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो राशन मुफ्त में दिया जाएगा। इस संबंध में संवाददाता ने दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार से पूछा तो उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जून माह से राज्य सरकार द्वारा वितरण किए जाने वाले राशन का सभी राशन कार्ड धारियों से पूर्व की भांति पैसा लिया जायेगाजबकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण  योजना के तहत प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो राशन सभी कार्ड धारियों को मुफ्त में दिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट