ऑनलाइन समर कैंप में सरस्वती शिशु मंदिर के 40 भैया बहन ले रहे है भाग



रामगढ़ (कैमूर )।। सरस्वती शिशु मंदिर के 40 भैया बहनों ने सोमवार को ऑनलाइन समर कैंप में ले रहे है भाग वह इसकी जानकारी देते हुए सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन दुबे ने बताया कि समर ऑनलाइन कैम्प का उद्घाटन संगठन मंत्री ख्याली राम एवं प्रदेश सचिव प्रकाश चंद्र जायसवाल  द्वारा किया गया। जिसमें कुल 7 समूहों के भैया- बहन प्रशिक्षण पा रहे हैं। साथ ही प्रत्येक समूह में चयनित 500 प्रतिभागी भाग ले रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन यूट्यूब पर लाइव चल रहा है। विभिन्न समूहों में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट कबाड़ से जुगाड़ नृत्य संगीत वाचन, वादन इत्यादि साथी यह कार्यक्रम प्रतिदिन 10:00 से 3:00 बजे तक 19/06/ 2021 तक चलेगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट