कलानी में कुत्तों की हमले से हिरण की हुई मौत वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची



कैमूर (भभुआ )।। रामगढ़ प्रखंड के सिंझुआ पंचायत के कलानी गांव के समीप नदी के पास कुत्तों के हमले से एक हिरण बुरी तरह घायल हो गया जहां स्थानीय युवा समाजसेवी गोलू जायसवाल हरि साह नीरज कुमार कुंदन इत्यादि लोगो के मदद से कलानी लाया गया साथ ही उनलोगों के द्वारा घायल हिरण को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन बुरी तरह से घायल हिरण की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। जहां लोगों ने वन विभाग को सूचित किया वहीं वन विभाग की रेक्सयू टीम कलानी गांव पहुंच हिरण को रिसीव कर पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गई जिसमें वनरक्षी संतोष कुमार मनीष कुमार बाबूलाल एवं वन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बृजेश कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे। वही इसके पहले भी घायल हिरन को मदद करने में आगे रहे है वहा के युवा समाजसेवी गोलू जायसवाल सहित कई लोग।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट