
नुआंव बाजार में सब्जी दुकान के सामने युवक की सन्देहास्पद मौत
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jun 20, 2021
- 486 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव, कैमूर ।। थाना क्षेत्र के नुआंव बाजार में रविवार की सुबह एक सब्जी दुकान के सामने मृत अवस्था में एक युवक पड़ा दिखा। जिसकी पहचान स्थानीय बाजार निवासी अंसार भांट के 18 वर्षिय पुत्र अब्दुल कासिक उर्फ़ गादुर के रूप में हुई। मृतक बाजार के आनन्द साह उर्फ़ छोटू के दुकान के सामने मरा पड़ा था। सुबह घटना की खबर लगते ही बाजार में लोगों की भीड़ लग गई। उसकी मौत कैसे हुई इसको लेकर लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे। जितने मुह उतनी बातें होने लगी। स्थानीय लोगों की चर्चाओं का अनुसार उक्त युवक चोर प्रवृति का था। जिसका नाम अक्सर चोरी की घटनाओं में लिया जाता था। जिसे एक बार, पकड़े जाने के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष शक्ति कुमार सिंह ने चोरी के आरोप में बाल सुधार गृह आरा भेज दिया था। शव दुकान के सामने पड़े रहते सब्जी दुकान की चचरी का गेट खुला मिला। मृतक के परिजन युवक के दुकान के बाहर मरा पड़ने को लेकर दुकानदार पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जिसको लेकर घँटों ड्रामा चलता रहा, और शव पुलिस को सुपुर्द करने के एवज में परिजन मृतक के मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। जिसके चलते शव आठ घंटे तक घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। और परिवार के सदस्य शव के सामने धरना पर बैठे रहे। प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी वे मानने को तैयार नहीं थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव को लेकर थाने गई। मौत की असलियत का पता पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। तबतक मृतक की हत्या किये जाने को लेकर परिजन सब्जी दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शर्त पर अड़े हुए थे। समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से एफआईआर न करने को लेकर समझौता का दौर जारी था। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि देखिये आगे क्या होता है। अभी हाँ ना की स्थिति बनी हुई है।
रिपोर्टर