सबसे ऊंची गणपति,धूम मचाये बाल कलाकार

दिवा। शिवसेना पुरष्कृत, संरक्षित एवं शिवसेना नगरसेवक एवं प्रभाग समिति अध्यक्ष शैलेश पाटील द्वारा स्थापित उत्तरभारतीय मंडल दिवा द्वारा मुंब्रा देवी कालोनी में आयोजित भब्य गणेशोत्सव में बिराजमान १० फुट ऊंची श्री गणेश प्रतिमा एवं भब्यता की पूरे शहर में चर्चा हो रही है। यहां स्थापित गणपति का दर्शन एवं आशीर्वाद लेने के लिए दूर दूर से लोग पधार रहे है। हर दिन नए नए नामचीन भजन गायक कलाकार अपनी अपनी गायकी से उपस्थित हो रहे सेकड़ो भक्तों को भाव विभोर कर रहे है।सोमवार की शाम महुआ चैनल के मशहूर भजन गायक बाल कलाकार शुभम  तथा शिवम ने अपनी बेजोड़ भजन गायकी एवं वादन से उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।गायक एवं वादक कलाकार के रूप में विख्यात दोनो सगे भाई अपने पिता संगीत विशारद कमलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में गायक कृष्णा पांडेय तथा वादक के सचिन शर्मा के साथ पहली बार दिवा में पधारे औऱ सुर संगीत के जादू का रंगारंग प्रोग्राम भक्तो को देखने और सुनने को मिला है। मंडल के अध्यक्ष मनोज गुप्ता
के मार्गदर्शन में, रामसजीवन दूबे, आलोक सिंह,आनंद शाह, सोनू गुप्ता, बजरंगबली शर्मा तथा संजय चौरसिया सहित उत्तरभारतीय समाज से जुड़े दर्जनों भक्त सभी आयोजनों को सफल एवं भब्य बनाने में दिन रात एक किये हुए है।२२ सितम्बर को बड़े पैमाने पर महाभंडारे का आयोजन किया गया है जिसमे हजारो की संख्या में भक्तो के शामिल होने की बात कही जा रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट