ग्रामीण व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में गिराया गया मकान

सेवापुरी ।। विकासखंड कपसेठी थाना क्षेत्र के अकोढा गांव में रविवार को कच्चे मकान गिर जाने से एक ही परिवार में 2 लोगों की मौत से गांव के लोगों में दहशत बनी हुई थी।जिस तरीके से कच्चे मकान का गिरना परिवार पर एक तरह से पहाड़ साबित होता दिखा। वही आपको बता दें कि, गांव के लोगों द्वारा कच्चे मकान के मालिक से पूछ कर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन बुलाकर जेसीबी की मदद से कच्चे मकान को गिराया अकोढा गांव में जर्जर हो चुकी कच्चे मकान से राहगीरों को आने-जाने में हमेशा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, इसी को लेकर ग्रामीणों की मदद से और मकान मालिक की मदद से जेसीबी बुलाकर मकान को गिराया गया ताकि और आगे अब घटना ना हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट