मंदिर में चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

छापीहेड़ा ।।  जिला पुलिस कप्तान द्वारा चोरी के प्रकरणों मे अनवरत लगे रहकर आरोपीयो की धर पकड एवं माल मसरूका की बरामदगी हेतु प्रतिदिन विशेष दिशा निर्देश दिये जाते हैं। जिसके फलस्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी  राजगढ श्री अंतर सिंह जमरा के मार्गदर्शन में दिनांक 03.08.21 को कस्बा के शीतला माता मंदिर एवं रामपुरिया बालाजी हनुमान मे हुई चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फरियादी की सूचना पर थाना छापीहेडा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 207/21 धारा 380 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, जिसमे मंदिर के चांदी के मुकुट, दान पेटी एवं शीतला माता मंदिर से सिंघासन व घंटी को अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी कर लिया गया था, उक्त आरोपी व मसरूका की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई जिसमे टीम प्रभारी उनि लोकनाथ कोल के हमराह बल को माल पतारसी व आरोपी की तलाश हेतु पाबंध किया गया जिनके द्वारा बड़ी लगन व मेहनत से मंदिर से चोरी गया सारा मसरूका बरामद कर लिया गया है। मौके पर आरोपी जीतमल तंवर, उम्र 60 साल निवासी छापीहेडा एवं  दयाराम राठोर, उम्र 62 साल निवासी छापीहेडा को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे माननीय न्यायालय खिलचीपुर पेश किया गया है।

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी उनि मुकेश गौड, उनि लोकनाथ कोल, उनि देवीलाल यादव, प्रआर 305 बनेसिंह दांगी, प्रआर 342 फतेसिंह, प्रआर 464 गिरिराज दांगी, आर 475 देवेन्द्र मण्डलोई, आर 419 सुदामा, आर 214 चन्द्रमोहन बघेल, आर 690 कमल, आर 517 सत्येन्द्र एवं म. आर 912 सोनिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट