दिन दहाड़े घर में घुसकर लूटपाट ,बेटे के गले पर चाकू ,माँ के मुँह में कपड़ा

ठाणे। कोरियर आने का बहाना बनाकर घर के अंदर घुसे तीन लुटेरों ने माँ के मुँह में कपड़ा घुसेड़कर तथा बेटे के गर्दन पर चाकू रखकर तीन लाख की नगदी तथा जेवर लूट लिया। शहर के पाश इलाके में हुई इस सनसनी खेज वारदात से पुरे परिसर से लेकर पुलिस महकमे तक में हड़कंप मच गया है। कई वर्षो के बाद इस तरह की घटना प्रकाश में आयी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक वागले इस्टेट ,पारसिक बैंक के बगल ,लुईसवाड़ी परिसर स्थित जीवन बिकास बिल्डिंग के पहले पर रहने वाली ५० वर्षीय महिला के घर के दरवाजे को सुबह के ८,१५ बजे किसी ने खटखटाया। महिला ने दरवाजे की खिड़की से पूछा तो सामने खड़े एक युवक ने बताया कि डोके साहब ने आपके लिए एक कोरियर भेजा है। डोके और कोरियर का नाम सुनते ही महिला ने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही दरवाजे के सामने खड़े युवक के साथ आसपास खड़े दो और युवक अंदर घुस गए। इनमे से एक युवक ने महिला के बेटे के गर्दन पर खतरनाक तरीके से चाकू रख दिया। चीखने की कोशिश कर रही महिला को दूसरे युवक के एक जोरदार थप्पङ रसीद किया और मुँह में रुमाल घुसेड़ दिया। बेटे को जान से मारने की धमकी देकर तीनो लुटेरों ने कपाट की चाभी ली और कपाट में रखे ४८ हजार नगद  सहित ३ लाख ५५०० के आभूषण लेकर और बाहर से दरवाजे को बंद कर फरार हो गए। इस परिसर में तमाम सरकारी अधिकारी रहते है। लूटपाट का मामला प्रकश में आते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मंच गया। आनन फानन में पुलिस के अनेक आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थनीय पुलिस के अलावा पुलिस की डांग स्क्वायड तथा फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया। वागले इस्टेट पुलिस ने तीन अज्ञात लुटेरों के बिरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी केमरो के फुटेज की जांच कर रही है।    

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट