कोविड टीकाकरण का महाअभियान: 31 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य

- महाभियान के लिए जिले को 70,000 डोज कोवीशील्ड आवंटित    

- पर्यवेक्षक व सेक्टर आफिसर की होगी तैनाती

एक लाख लोगों को किया जायेगा वैक्सीनेट 

आरा ।। जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों को कोविड 19 के टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु छः माह में छः करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 31 अगस्त को कोविड-19 टीकाकरण के महाअभियान का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि इस महाअभियान के लिये अधिक से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 टीका से आच्छादित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये जिलों द्वारा लाभार्थियों की संख्या का आकलन करते हुये पर्याप्त संख्या में सत्रों का आयोजन करते हुये प्रति सत्र कम से कम 150 लाभार्थियों को कोविड-19 टीका से आच्छादित किया जाना सुनिश्चित किया जाय तथा इसके लिये पर्याप्त संख्या में एएनएम जीएनएम एवं वैरिफायर की व्यवस्था की जाये।

महाभियान के लिए जिले को 70,000 डोज कोवीशील्ड आवंटित:       

31 अगस्त को टीकाकरण के प्रस्तावित महाभियान के लिए भोजपुर जिला को 70,000 डोज कोवीशील्ड आवंटित किये गए हैं। जिला में इस महाभियान में एक लाख लाभार्थियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए 690 सत्र संचालित करने की योजना बनायीं गयी है।

पर्यवेक्षक और सेक्टर पदाधिकारी की होगी तैनाती:

जिलों में सभी स्तर पर संचालित किये जा रहे सत्रों का प्रत्येक स्तर पर सघन अनुश्रवण किया जाना अति आवश्यक है। इसके लिये प्रति 3 सत्र पर एक पर्यवेक्षक तथा 10 सत्र स्थलों पर एक सेक्टर पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जायेगा। आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, पंचायत सदस्य, शिक्षकों द्वारा लक्षित लाभार्थियों को महाअभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की जाय तथा उनके माध्यम से लाभार्थियों का उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाये।

सेकेंड डोज के लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन: 

महाअभियान के आयोजन के लिए  सूक्ष्म कार्ययोजना इस प्रकार तैयार की जाय ताकि अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय खुराक के लिए ड्यू लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार शुरू किया गया है। महाअभियान के सफल संचालन के लिए टीकाकरण कार्य में लगाये जाने वाले नये टीकाकर्मी, पर्यवेक्षकों एवं वैरिफायर को अभियान के पूर्व प्रशिक्षित करना सुनिश्चित किया जाय।

पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती:

इस महाअभियान के दिन कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थलों पर कोविड-19 के कोविड अनुरूप व्यवहार के अनुपालन के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल उपलब्ध कराई जायेगी, जिसके लिये स्थानीय थानों को आवश्यक निदेश निर्गत किया गया है। 

सहयोगी संस्थाओं का लिया जायेगा सहयोग:

अभियान के सफल संचालन के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी यथाः जीविका, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग के साथ-साथ सहयोगी संस्थाओं यथाः डब्ल्यू.एच.ओ. यूनिसूफ, केयर, पिरामल, जे.एस.आई. आदि का सहयोग प्राप्त किया जाय। अभियान का सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण सभी स्तर पर कराना सुनिश्चित किया जाये तथा टीकाकरण के लिए  निधारित मापदंडों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही टीकाकरण के दौरान वैक्सीन का अपव्यय न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट