ट्रैक्टर पार्ट्स एवं मोटर गैरेज में चोरी का खुलासा चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार

दुर्गावती ( कैमूर ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरहिया मोङ के मनोहरपुर बाजार में एक ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान एवं मोटर गैरेज में दिवाल तोड़कर रात्रि में चोरी का पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खुलासा किया गया। जिसमें चोरी करने वाले व्यक्ति को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वहीं चोरी किए गए कुछ सामान को भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया हैं। बतातें चलें कि 30 अगस्त की रात में स्थानीय थाना क्षेत्र के मरहिया मोङ के मनोहरपुर बाजार में एक ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान एवं मोटर गैरेज में दिवाल तोड़कर चोरी कर लिया गया था। जिसमें चोरी की तस्वीर सीसी टीवी  कैमरे में कैद हो गई थी। इस संबंध में गैरेज के मालिक के द्वारा दुर्गावती थाने में आवेदन दिया गया था। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों के गिरफ्तारी में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस के द्वारा शुक्रवार को मोहनिया थाना क्षेत्र के बरकत नगर से चोरी करने वाले सद्दाम फारुकी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके निशानदेही पर पुलिस के द्वारा चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया गया हैं। बताते चलें कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के इसीपुर गाँव के रहने वाले मृत्युंजय पांडेय का ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान एवं गैरेज उनके निजी मकान में हैं। 30 अगस्त की शाम 7 बजें ये दुकान,गैरेज बंद करके अपने गाँव इसीपुर चलें गए।और वहीं 31अगस्त को सुबह 8 बजे दुकान खोलने आये तो देखा कि  दुकान के बीच सीढ़ी का दीवाल तोड़कर कुल 50 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया गया हैं। इसके बाद इनके द्वारा सीसीटीवी कैमरे में देखने पर पता चला कि कोई ब्यक्ति सामान उठाकर बाहर खड़े किसी अन्य ब्यक्ति को दे रहा हैं। पूरे 10 मिनट तक ये सामान को ढोने का खेल चलता रहा।पीड़ित मृत्युंजय पांडेय के द्वारा इस संबंध में दुर्गावती थाने में आवेदन दिया गया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट