चकाई थाना क्षेत्र बिचकोडवा गांव के समीप संदिग्ध अवस्था में मिला ऑटो चालक का शव

चकाई ।। चकाई थाना क्षेत्र के नोवाडीह पंचायत अंतर्गत बिचकोड़वा गांव के समीप मैदान के झाड़ी में शुक्रवार को संध्या करीब 6 बजे संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के रंगनिया गांव निवासी रामदेव यादव 44 वर्षीय पिता लेखों यादव के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि रामदेव यादव एक ऑटो चालक है,वह ऑटो चलाकर जीवन यापन करता था उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।इस दौरान वह ऑटो चलाकर बिचकोडवा स्थित अपने नये घर में ऑटो खड़ा कर सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था इसके बाद फिर वह घर वापस लौटकर नहीं आया।इसके बाद करीब 6 बजे स्थानीय लोगों ने बिचकोडवा मैदान के झाड़ी में देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है।इसकी सूचना परिजनों एवं चकाई पुलिस को दिया।

सूचना मिलते ही चकाई पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है।वही घटना स्थल पर पहुंची परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।लगातार इस तरह घटना होने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट