15 दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सम्पन्न

राजेश चौबे की रिपोर्ट

चयनित पशुपालकों को मिला उपहार

सुइथाकला ,जौनपुर।
 जनपद के सुइथाकला विकास क्षेत्र में एक प्राइवेट कम्पनी द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के चयनित पशुपालकों को मंगलवार को उपहार स्वरुप मिनरल मिक्चर और डीवर्मिंग दिया गया। 

गौरतलब हो कि क्षेत्र के अढ़नपुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर बीते 15 अगस्त से 29 अगस्त तक एक प्राइवेट कम्पनी द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। जिसके तहत क्षेत्रीय पशुपालकों के बीच एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें ऐसे पशुपालकों का चयन होना था। जिसकी गाय बच्चा दी हो तथा दूध पीते हुए बच्चे के साथ एक फोटो भेजना था। जिसके अन्तर्गत क्षेत्र के 15 पशुपालकों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें से उक्त कम्पनी द्वारा क्षेत्र के पलिया गाॕव निवासिनी शकुन्तला देवी और गायत्री देवी, अमावाखुर्द निवासी रमाशंकर व सुरेन्द्र यादव, भगासा गाॕव निवासी महिपाल और गोपाल यादव समेत 6 पशुपालक चयनित किए गए। जिनको मंगलवार को राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल के हाथों उपहार के रुप में मिनरल मिक्चर और डीवर्मिंग दिया गया। जिसे पाकर पशुपालकों में हर्ष का माहौल रहा।डाक्टर पालीवाल ने सभी चयनित पशुपालकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट