
चुनाव में याद आये स्वतंत्रता सेनानी एवं भीव राव अम्बेडकर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 26, 2021
- 238 views
चांद ।। पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल कर रहे प्रत्याशियों को स्वतंत्रता सेनानी स्व केदार सिंह एवं संविधान निर्माता भीव राव अम्बेडकर जी याद आये। नामांकन दाखिल कर वापस लौट रहे प्रत्याशियों ने प्रखण्ड मुख्यालय में स्थापित भीव राव अम्बेडकर एवं चांद बाजार चौमुहानी पर स्थापित महान स्वतंत्रता सेनानी स्व केदार सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया । आम दिनों में उपेक्षा के शिकार रहे देश के महान विभूतियों को पंचायत चुनाव में लोगों को याद आया। पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों ने दोनों की प्रतिमा में माल्यार्पण कर याद किया।
रिपोर्टर