
छठ महापर्व को लेकर प्रशासन ने सभी छठ घाटों का किया निरीक्षण
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 27, 2021
- 302 views
कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ) ।। जिले के दुर्गावती प्रखंड में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आने वाले छठ पर्व के मद्देनजर दुर्गावती प्रशासन ने दुर्गावती नदी के किनारे बननें वालें घाटों का निरीक्षण किया। बता दें कि आज बुधवार को दुर्गावती के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह तथा थाना प्रभारी संजय कुमार के द्वारा दुर्गावती से लेकर मसौढा तक नदी किनारे पढ़नें वाले गांव तथा नदी के घाट तक जाने के रास्ते का निरीक्षण किया। किसी गाँव के रास्ते में कहीं कोई दिक्कत होने पर उसे तत्काल दूर करने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया। ताकि आने वाले समय में जो हिंदुओं का त्यौहार छठ आ रहा हैं। उसमें कहीं से भी छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो। वहीं कुछ घाटो पर गंदगी फैली होने के कारण दुर्गन्ध आ रहीं थी जिसे देखतें हुयें ग्रामीणो ने प्रशासन से साफ सफाई का मांग किया। जिससे छठ पूजा करने वाली व्रती महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
रिपोर्टर