279 लीटर शराब बरामद एक गिरफ्तार,लग्जरी कार भी किया जप्त

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र की पुलिस ने डिड़िखिली टोल प्लाजा के समीप एन एच दो पर एक शराब तस्कर को 372 पीस ऑफिसर चॉइस व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया हैं। वहीं मौके से पुलिस ने एक होंडा सीटी कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर  BR7CF 1793 को भी जप्त कर लिया हैं। गिरफ्तार तस्कर हीरालाल पिता दुर्गा प्रसाद साकिम M 84 कृष्ण बिहार थाना सुल्तानपुरी,जिला दिल्ली नॉर्थ वेस्ट का बताया जा रहा हैं। गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 372 पीस प्रत्येक का मात्रा 750ml का ऑफिसर चॉइस व्हिस्की बरामद किया हैं। जिसकी कुल मात्रा 279 लीटर आंकी गई हैं। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया हैं। वहीं तस्कर के पास से एक लग्जरी कार को भी जप्त किया गया हैं। वहीं शराब तस्कर को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट