
दीपावली और छठ के पहले लोगों ने मनाया टीकाकरण का महापर्व
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 28, 2021
- 441 views
• कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए उत्साहित दिखे जिलेवासी
• दूसरी डोज लेने के लिए सत्र स्थलों पर जुटे बुजुर्ग और गर्भवती लाभार्थी
बक्सर ।। जिले में दीपावली व छठ की तैयारियों में अभी से ही लोग लग जाते हैं। लेकिन, इन पर्वों के पहले जिलेवासियों ने गुरुवार को टीकाकरण का महापर्व मनाया। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिले में बीते दिन टीकाकरण का महाअभियान 5.0 का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों जो टीके की पहली या दूसरी डोज लेने से वंचित रह चुके थे, उनको टीकाकृत किया गया। ताकि, पर्व त्योहारों की खुशियां मनाने के साथ लोगों को टीका की सुरक्षा प्रदान की जा सके। महाअभियान को लेकर जहां स्वास्थ्य समिति के अधिकारी व कर्मी पूरी तरह मुस्तैद रहे, वहीं टीका लेने के लिए लोगों में उत्साह भी देखने को मिला। जो फ्रंट लाइन वर्कर्स व सहयोगी संस्थानों मसलन केयर इंडिया, यूनिसेफ, डब्लूएचओ आदि के सामूहिक प्रयासों की बदौलत ही संभव हो सका।
लोगों की सुविधा के लिए हर संभावित स्थानों पर किया गया सत्रों का संचालन :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया, जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में कुल 550 सत्र स्थलों का संचालन किया गया। इन सत्रों का संचालन लोगों की सुविधा को देखते हुए हर संभावित स्थानों पर किया गया। ताकि, टीका लेने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया, टीकाकरण के इस महापर्व का संचालन ज्यादातर उन इलाकों में किया गया, जहां पर टीके की पहली और दूसरी डोज लेने से लोग वंचित रह गए थे। साथ ही, ग्रामीण इलाकों में संचालित सत्र स्थलों पर प्रतिनियुक्त टीम को यह भी निर्देश दिया गया था कि यदि मतदाता सूची के आधार पर उनके निर्धारित स्थान पर समय से पूर्व सभी लक्षित लोगों को टीकाकृत कर लिया जाए, तो पास की टीम से संपर्क कर वे उनके सत्र स्थल पर जाकर लोगों को टीकाकृत कर सकते हैं।
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी सत्रों का हुआ संचालन :
सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. सुधीर कुमार ने बताया, जिला स्वास्थ्य समिति से मिले दिशा निर्देश के अनुसार रेलवे स्टैंड और बस स्टैंड पर भी सत्रों का संचालन किया गया। ताकि, बाहर से आने वाले यात्रियों कोरोना जांच कराने के साथ साथ टीका भी ले सकें। उन्होंने बताया, डब्लूएचओ व सदर पीएचसी के स्तर से शहरी व ग्रामीण इलाकों में लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया। जिसके माध्यम से उन इलाकों के लोगों को टीकाकरण के महाअभियान की जानकारी दी जा सके। वहीं, लोगों की सुविधा को देखते हुए टीकाकरण के लिए स्थायी व अस्थायी दोनों प्रकार के शिविरों का संचालन भी किया गया।
बुजुर्गों के साथ साथ महिलाओं ने भी निभाई अपनी जिम्मेदारी :
डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. सुशील गौतम ने बताया, टीकाकरण के महाभियान 5.0 को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर लोगों को जागरूक और प्रेरित किया गया। जिसका परिणाम बीते दिन देखने को मिला। सत्र स्थलों पर युवा वर्ग के साथ साथ बुजुर्गों व महिलाओं की भी भीड़ देखने को मिली। जो की टीकाकरण अभियान के सफल संचालन का संकेत साफ दिखाते हैं। उन्होंने बताया, कोई भी अभियान तभी सफल होता है, जब समाज के सभी लोग आगे आकर उसमें शामिल हों। जहां तक भ्रांतियों व अफवाहों की बात है, अब जिले में ऐसी स्थिति नहीं है। लोग पहले की अपेक्षा जागरूक हुए हैं और टीका लेने के लिए उत्सुक भी हैं। जो सामूहिक बदलाव की बदौलत ही संभव हुआ है।
रिपोर्टर