अज्ञात ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर,चार लोग गंभीर रूप से घायल

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़ियां मोड़ के समीप एन एच दो के उत्तरी लेन में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया। नतीजा ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर घटना की सूचना दुर्गावती थाने को दी गई जहां थानाध्यक्ष संजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फोन कर घटना स्थल पर एंबुलेंस भेजना की जानकारी दी। वहीं आनन-फानन में सरकारी एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेज कर सभी घायलों को पीएचसी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना में घायल 35 वर्षीय सुनीता देवी 27 वर्ष के अनुज कुमार 8 साल की ज्योति कुमारी हैं जो एक ही परिवार के ये लोग बताए जा रहें हैं। ये लोग जपला गांव के थाना हुसैनाबाद जिला पलामू झारखंड के रहने वाले हैं। जबकि इस घटना में एक और जमुई जिला के 29 वर्ष के आशीष कुमार पिता शिव शंकर मंडल बताए जा रहें हैं जो यह भी ऑटो में बैठ कर अपने गांव जा रहें थें। दरअसल ये सभी लोग दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर अपने घर जाने के लिए सूरत से ट्रेन पकड़कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर उतरे। वहीं मुगलसराय से एक निजी ऑटो कर बिहार के डिहरी जा रहें थें। तभी यह घटना कुल्हड़ियां मोड़ के समीप एन एच दो पर घटना घट गई। इस घटना के संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती के डॉ0 अंशुमान कुमार के द्वारा बताया गया कि सड़क एक्सीडेंट में 4 लोग घायल हैं जिनको एंबुलेंस द्वारा पीएचसी अस्पताल लाया गया जहां सभी चारों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट