
पशु आरोग्य शिविर का आयोजन
- Hindi Samaachar
- Sep 27, 2018
- 355 views
(शेरवां) मिर्जापुर । जमालपुर ब्लाक अन्तर्गत ग्राम ककरही मे पशु आरोग्य शिविर का आयोजन दिनांक 29/ 9 /2018 को किया जायेगा और जिसमे बीमार पशुओ का उपचार कर दवा दी जायेगी । तथा पशुपालको को पशुपालन सम्बन्धी जानकारी दी जायेगी । उत्तर प्र देस सरकार द्दारा संचालित पशुपालन सम्बन्धी योजनाओ के बिषय मे जानकारी दी जायेगी । जिससे क्षेत्र के पशुपालक सरकारी योजनाओ का लाभ ले सके । राजकिय पशु चिकित्सा लय शेरवां के पशु चिकित्सा धिकारी डा संदीप कुमार ने ग्राम ककरही मे पशु मेले के आयोजन की जानकारी दी । और बताया कि पशुओ मे किया जा रहा निशुल्क खुरपा ,मुहपका, का टिकाकरण किया जा रहा है जिसमे ग्राम मनई, देलवासपुर ,ककरही, बनौली, मनऊर, खेखडा , जमही, डूही खुर्द , बिसौरा कला, तेनुआ , नन्दपुर, नौडहा, शेरवां जाफरखानी, सहिजनी, चौकिया, भौकरौध, गौरी, चारगोड़ा, शेखपुर, गुलौरी, चौबेपुर, भभुरा मे टीका करण किया जा चूका हैै शेष बचे गावो का 30. अक्टूबर तक टीका करण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि इसी मौसम मे यह सब बीमारी ज्यादा पशुओ मे फैलती है। इस लिये पशुपालक अपने पशुओ को टीका अवश्य लगवाले जिससे पशु मे फैलने वाले बीमारी से रोक लग सके ।
रिपोर्टर