सेंट जोसेफ विद्यालय रिहंद नगर में दी गई कक्षा १२ के विद्यार्थियों को विदाई

सोनभद्र के संवाददाता ज़मीर अंसारी 

सोनभद्र। सेंट जोसेफ स्कूल रिहंद नगर बीजपुर में शुक्रवार को कक्षा 12 के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन हुआ । जिसका उद्घाटन प्राचार्य श्री सुनील नोरॉन्हा, उपप्राचार्या सिस्टर मारिया, शिक्षक एस के भूनिया एवं भवेश तिवारी, शिक्षिका वीणा शर्मा हेड बॉय सैकत साहा, हेड गर्ल सृष्टि सिंह ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। रंगारंग कार्यक्रमों में समूह गीत, समूह नृत्य, एकल नृत्य, मुजिकल चेयर एवं  अन्य खेलो का आयोजन हुआ। अपने संबोधन ने शिक्षिका स्मिता त्रिपाठी ने कहा कि समस्त शिक्षकों की तरफ से आप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आपसे अच्छे परीक्षा परिणाम की उम्मीद करते है। निश्चय ही विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा बच्चे कीर्तिमान स्थापित करेंगे ऐसी आशा करते हैं। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि आप जहां  भी रहें अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन से विद्यालय को गौरवान्वित करे। संचालन आकांक्षा, श्रेयश, एवं धन्यवाद ज्ञापन आदर्श ने किया। कक्षा ११वी के समस्त विद्यार्थियों ने अथक प्रयासों से समारोह को सफल बनाया। आयोजन में शिक्षक आर के त्रिपाठी व वी के यादव ने मुख्य भूमिका निभाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट