सदर थाना भभुआ के सामने एक दुकान में चोरों ने की चोरी

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिलें के सदर थाना भभुआ के अंतर्गत बीती रात चोरों ने एक दुकान में चोरी की हैं। चोरों ने दुकान में चोरी करने का अंदाज भी कुछ अलग तरीके का चुना वह पहलें पीछे से दुकान में घुसे और आगे की दीवार को तोड़कर भाग गए हैरानी की बात यह हैं। कि सामने सदर थाना भभुआ हैं। और किसी पुलिस वाले ने चोरों को भागते वक्त नहीं देखा। 3000–4000 हजार रुपए गल्ले में से चुराया और कागजात जैसें चेक बुक,पासबुक और कुछ जरूरी कागजात चुरा लिया, क्योंकि दुकानदार के भाई मुखिया हैं। उन्होने दुकान में कुछ जरूरी कागजात रखें थें। बताते चलें कि चोर भागते वक्त बिलकुल सामने वाली दीवार तोड़कर भागे जबकि सामने बिल्कुल ही पुलिस थाना हैं। चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम देने के लिए रात का सहारा लिया। दुकान मालिक द्वारा आवेदन सदर थानें में दे दिया गया हैं,पुलिस मामलें की छांन बिन में जुटी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट