दो शराब कारोबारियों को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रामगढ़ से धीरेन्द्र गुप्ता कि रिपोर्ट 


रामगढ़(कैमुर) ।। आए दिन शराब माफियाओं पर रामगढ़ थाना हमेशा से नकेल कसते आया हुआ है लेकिन शराब बेचने वाले भी मानने को तैयार नहीं है नए-नए हथकंडों के साथ नए-नए नुख्से  अजमा रहे हैं लेकिन हम तुम से दो कदम आगे के कथनी के अनुसार पुलिस शराब माफियाओं पर नकेल कसते हुए रामगढ़ प्रशासन के द्वारा शराब माफियाओं को शराब सहित दबोच लिया जाता है बुधवार को थाना क्षेत्र के नोनार गांव के समीप 22 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार धंधेबाज थाना क्षेत्र के नोनार गांव निवासी   55 वर्षीय राम अशीष साह व स्वर्गीय शिव शंकर तिवारी के पुत्र विनय तिवारी 35 वर्षीय है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि 20 बोतल 8pm ट्रेटा पैक का 180ml व  दो पीस 180ml मैकडोल शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।वही गिरफ्तार दोनों  तस्कर को रामगढ़ रेफरल अस्पताल मे मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय हिरासत में भेज दिया गया। वही थाना प्रभारी राम कल्याण यादव के द्वारा बताया गया कि किसी भी शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट