15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों से वैक्सीन लेने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा की गई अपील

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिलें के जिला पदाधिकारी द्वारा आज दिनांक 15/01/2022 को अपने कार्यालय कक्ष में वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई । जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। ऐसे सभी छात्र/ छात्रा जिनको 10th और 12th की परीक्षा में सम्मिलित होना हैं,का वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया गया हैं। उक्त के आलोक में परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र/छात्रों को वैक्सीनेशन हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के वैक्सीनेशन हेतु प्रखंड के सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन टीम जा रहीं हैं। जिला पदाधिकारी ने 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों से अपील की हैं कि वें अपने निकटतम पंचायत जहां पर वैक्सीनेशन हो रहा हो,पर जाकर वैक्सीन लेना सुनिश्चित करें।

 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करनें हेतु निर्देशित किया गया। उक्त हेतु सभी हाईस्कूल (सरकारी/प्राइवेट) के अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी वैक्सीनेशन करने हेतु निर्देशित किया गया। हेल्थ केयर वर्कर/फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों, जिनको 2nd डोज लिए हुए 9 महीना बीत चुका हैं,को प्रिकॉशन डोज दिया जा रहा हैं। उक्त वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग, जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया हैं,को चिन्हित करतें हुए वैक्सीनेशन कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करनें हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त,सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट