कल्याण संक्षिप्त खबरे
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jan 22, 2022
- 301 views
चार अज्ञात आरोपियों नें बातों में फंसाकर ले लिए लाखों के गहने
कल्याण : हेदुटने गांव, बदलापुर पाइपलाइन रोड़ निवासी सुनंदा पंडित पाटिल कोलेगांव सब्जी खरीदने के लिए जा रही थीं इसी दरम्यान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने कहा कि डोंबिवली में सोने के गहने पहनने के कारण एक युवती का कल मर्डर हो गया है तो आपके गहने निकाल कर कागज में लपेट लो ऐसा कहकर खुद कागज दिया और जैसे ही गहने उतारे वह उसे लेकर फरार हो गए। गहनों की कुल कीमत 1 लाख 68 हजार 750 रुपए थी। मानपाड़ा पुलिस नें इस बाबत 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच सहायक पुलिस निरिक्षक ज्ञानोबा सूर्यवंशी को सौंपी है।
होटल मैनेजर की तीन युवकों नें की पिटाई
कल्याण : कल्याण पश्चिम के बारावे गांव स्थित होटल के के लांस के मैनेजर प्रियस हेमंत खरोटे की बारावे गांव निवासी विवेक हरीश ढोणे, महेंद्र हरीश ढोणे तथा विकी गजानन ढोणे ने बिना किसी कारण के पिटाई कर दी तथा जब वह शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन जा रहा था तो उसे यह कहते हुए कि तुम लोग गांव वालों की शिकायत करोगे ऐसा बोलकर फिर से पिटाई की। खड़कपाड़ा पुलिस नें तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पुलिस उपनिरीक्षक वी एस केदार को सौंपी है।
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक के क्रेडिट कार्ड से निकाल लिए लाखों रुपए
कल्याण : बेतुरकरपाड़ा निवासी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विजय शामराव शेडगे के क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति नें 2 लाख 33 हजार 312 रुपए निकाल लिए। विजय नें रेलवे पुलिस थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई जो सीसीटीएनएस के माध्यम से बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई, पुलिस निरीक्षक एस बी खोत इस मामले की जांच कर रहे हैं।
नकली कागज बनाकर रुम हड़पा
कल्याण : कामोठे, पनवेल निवासी मनीषा विश्वनाथ कदम नें कोलसेवाड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पति विश्वनाथ कदम की 2006 में मृत्यु हो गई थी तथा 2011 में रमेश मानसिंह जाधव नें नकली करारपत्र बनाकर उनके मालिकाना हक के रुम जोकि मातोश्री नगर, चिंचपाड़ा रोड़ कल्याण पूर्व में है उसे हड़पने की कोशिश की। कोलसेवाड़ी पुलिस के पुलिस निरीक्षक दत्ता गोड़े इस मामले की जांच कर रहे हैं।
रिपोर्टर