बिजली चोरी के चार मामले दर्ज, 22 लाख 86 हजार की बिजली चोरी

कल्याण ।। कल्याण पश्चिम तथा शाहपुर उपविभाग में चोरी के चार मामलों का खुलासा हुआ है तथा 22 लाख 86 हजार रुपए की बिजली चोरी की घटना का पर्दाफाश हुआ है। शाहपुर तहसील के आसनगांव के गुप्ता औद्योगिक संकुल में सरवर जमशेदपुरी के गाले में भाड़े पर रमेश गौतम कोतवाल नामक व्यक्ति रहता था इसी में रिमोट के द्वारा मीटर की गति को घटाने बढ़ाने का काम किया जा रहा था, वहीं भातसई गांव में मुर्गीपालन करने वाले प्रवीण हरिभाऊ जाधव द्वारा मीटर बाईपास करके डायरेक्ट बिजली की चोरी की जा रही थी। शाहपुर उपविभाग सहायक अभियंता अविनाश क्षीरसागर तथा उनकी टीम नें इस संबंध में मुरबाड़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

कल्याण पश्चिम में श्री कॉम्प्लेक्स कोलीवली रोड़ निवासी गणेश गंगाराम भोईर मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी कर रहे थे वहीं उबर्डे गांव में रिक्शा स्टैंड के पास राघो कालू भोईर द्वारा भी मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी। सहायक अभियंता दीपाली जाधव की शिकायत पर इन दोनों के खिलाफ महात्मा फुले पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। इन चारों नें मिलकर कुल 22 लाख 86 हजार रुपए कीमत की बिजली चोरी की है ऐसा महावितरण की जांच में खुलासा हुआ है। महावितरण द्वारा यह आह्वान किया गया है कि अधिकृत बिजली का उपयोग करें जिससे सामाजिक अपराध, सजा से बच सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट