
ग्राम चापाखेड़ा में आयोजित हुई बूथ समिति की बैठक
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 30, 2022
- 633 views
नरसिंहगढ ।। बोड़ा मण्डल के तहत आने वाले ग्राम केंद्र आँखखेड़ी के ग्राम चापाखेड़ा में बूथ समिति की बैठक आयोजित की गई,इस बैठक में राजगढ़ सांसद रोड़मल नागर,नरसिंहगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक महाराज राज्यवर्धन सिंह ,वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश सोनी,मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत विशेष तौर पर मौजूद थे,
इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। हर कार्यकर्ता को अपने बूथ पर जाकर बूथ समिति बनाकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मानवाद के लक्ष्य को पूरा करना है।
इस मौके पर पूर्व सरपंच गजराज सिंह रुहेला,सरपँच भूपेंद्र रुहेला,पूर्व , विधायक प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह परिहार,गजेंद्र सिंह केलवा, संजय सिंह बना,
मंडल महामंत्री हरिनारायण रुहेला, आई टी सेल प्रभारी हेमराज रुहेला, अमृतलाल रुहेला,केंद्र विस्तारक गौतम सक्सेना, मण्डल उपाध्यक्ष गोपाल परमार,डॉक्टर दिनेश राजपूत, बूथ महामंत्री हेमराज रुहेला, सुरेश कुमावत,घनश्याम कुमावत, नारायण सिंह रुहेला, राजेंद्र गीर,अमर सिंह वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्टर