कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ हुआ प्रारंभ


तलेन ।। नगर के बारवा रोड स्थित शिवालय प्रांगण में नवनिर्मित मंदिर में  हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के लिए  सात दिवसीय पंच कुंडी महायज्ञ मनकामेश्वर महादेव मंदिर समिति  के तत्वधान में  कलश यात्रा के साथ प्रारंभ   हुआ । कलश यात्रा  बैंड बाजों के साथ मनकामेश्वर महादेव मंदिर शिवालय से प्रारंभ  होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई शिवालय स्थित यज्ञशाला पहुंची। जहां पर आचार्य दुर्गा प्रसाद जी मोल्टाकैवडी  के सानिध्य में  मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ सात दिवसीय 9 फरवरी से 15 फरवरी तक चलने वाला पंच कुंडी महायज्ञ प्रारंभ हुआ। इस कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट