उल्हास नदी में कूदकर रिक्शा चालक ने की खुदकुशी

कल्याण : बदलापुर निवासी युवक ने अज्ञात कारणों के चलते उल्हास नदी में कूदकर आत्महत्या कर लिया पुलिस ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दिया कि उसने आत्महत्या क्यो किया है । 

जानकारी के अनुसार बदलापुर के वडवली निवासी गुरुनाथ म्हात्रे सुबह रिक्शा लेकर बदलापुर से बारावी डैम की तरफ निकला एरंजाड के पास पहुचकर उसने सड़क के किनारे रिक्शा पार्क किया और उल्हास नदी में छलांग लगा दिया उसे नदी में छलांग लगाते हुए वहां मौजूद कुछ लोगो ने देख लिया और उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिया सूचना के पश्चात मौके स्थल पर पुलिस व अग्निशमन दल आ पहुची और उन्होंने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुनाथ के शव को नदी से ढूंढ निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिलहाल गुरुनाथ ने आत्महत्या क्यो किया इस बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नही हो पाई है वही घटना के बाद उक्त परिसर में लोगो का जमावड़ा लग गया था जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गयी थी पर कुछ घंटों बाद परिसर में यातायात को पुलिस ने सुचारू कर दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट